
देवेंद्र चौहान, औबेदुल्लागंज (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा का ट्रांसफर क्या हुआ, उन्होंने तो सरकारी सामान पर ही हाथ साफ कर दिया। वे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटाई गईं थीं, इसके बाद वे अब फिर से विवादों में आ गई हैं। दरअसल ट्रांसफर के बाद, उन्होंने सरकारी सामान ऑटो में भरकर कहीं और शिफ्ट कर दिया। जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय ने पत्र लिखकर उनसे सरकारी सामान लौटाने को भी कहा, लेकिन उन्होंने सामान नहीं लौटाया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने युक्ति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
READ MORE: क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना की धमकीः मंत्री सारंग बोले- कट्टरपंथी अब अपनी सीमाएं लांघ रहे, प्रियंका और कांग्रेस पर कसा तंज
सीईओ मैडम पर भ्रष्टाचार के लगे थे गंभीर आरोप
बता दें कि जनपद सचिवों के साथ ही कर्मचारी 84 दिनों तक युक्ति शर्मा को औबेदुल्लागंज से हटाने के लिए हड़ताल पर बैठे थे। इनका आरोप था कि वह हर कार्य में कमीशन मांगती थी। जिसके बाद 27 अगस्त 2024 को शासन ने युक्ति शर्मा का ट्रांसफर कर दिया। उन्हें शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाकर भेजा गया था। युक्ति शर्मा ने कम्प्यूटर के साथ बेड, गद्दा, इंडक्शन, कुकर और प्रिंटर भी अपने साथ ले गई। जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय ने युक्ति को 4 अक्टूबर 2024 व 3 मार्च 2025 को सामान लौटाने के लिए पत्र लिखे। पत्र में दर्जनों सामान का जिक्र था।
READ MORE: मऊगंज के बाद सीधी शर्मसार, बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, Video वायरल
ट्रांसफर की भनक लगते ही सरकारी सामान ले उड़ी
जानकारी के अनुसार सीईओ से इंडक्शन, बेड, गद्दा, कुकर, कम्प्यूटर, प्रिंटर्स आदि सामान लौटाने के लिए पत्र लिखा। हालांकि, उन्होंने सिर्फ बेड को लेकर जवाब दिया कि अगर इसका जनपद में कोई आधिकारिक बिल है तो दिखाया जाए। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने खुद उपलब्ध कराया था, ताकि सीईओ अपनी बच्ची के साथ आराम कर सकें। तबादले की भनक लगते ही सीईओ मैडम अपने कर्मचारियों के सामने ऑटो में सरकारी सामान भरकर ले गई। उनसे सामान वापस लौटाने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन उन्होंने सामान नहीं लौटाया।
वर्तमान जनपद सीईओ ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
वर्तमान जनपद सीईओ वृंदावन मीणा ने थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर तत्कालीन सीईओ युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है।पत्र में लिखा है कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत युक्ति शर्मा जनपद कार्यालय का कम्प्यूटर व सीपीयू बिना किसी के संज्ञान में लाए अपने साथ ले गई हैं। इस संबंध में शर्मा को कार्यालयीन पत्र भी सामग्री लौटाए जाने का लेख किया गया, परन्तु शर्मा द्वारा आज तक सामग्री कार्यालय में जमा नहीं की गई है। इसलिए संदर्भित निर्देशों के परिपालन में युक्ति शर्मा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई किये जाने का कष्ट करें। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर रायसेन को भी भेजी गई है। वहीं इस मामले में औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान जनपद सीईओं का पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें