Andrew Brownlee debut at 62 years: एंड्रयू ब्राउनली ने मार्च 2025 में फॉकलैंड आइलैंड्स की ओर से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड है, जिसने सभी को चौंक दिया.

Andrew Brownlee debut at 62 years: क्रिकेट लाखों-करोड़ों लोगों का पसंदीदा खेल है. इस खेल में आय दिन रिकॉर्ड बनते हैं. कई बार ऐसा होता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में डेब्यू करके इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी का नाम एंड्रयू ब्राउनली है, जिन्होंने 2025 में कॉकलैंड आइलैंड्स की टीम के लिए डेब्यू करके इतिहास रचा है.

दरअसल, क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी 40 साल की उम्र के आसपास इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 39 साल की उम्र में अपने 24 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया था. लेकिन जब एंड्रयू ब्राउनली ने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया तो सभी चौंक गए. यह खबर क्रिकेट गलियारों में तेजी से फैल गई है.

16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

62 साल के ब्राउनली ने कोस्टा रिका के खिलाफ डेब्यू किया और सबसे ज्यादा उम्र में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का उस्मान गोकर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. गोकर ने 2019 में तुर्की के लिए 59 साल 181 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

टी20I में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड

एंड्रयू ब्राउनली (फॉकलैंड आइलैंड्स)- 62 साल
उस्मान गोकर (तुर्की)- 59 साल 181 दिन

कोस्टा रिका बनाम फॉकलैंड आइलैंड्स, मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो कोस्टा रिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए, टीम के लिए दीपक रावत ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए.फॉकलैंड आइलैंड्स की गेंदबाजी ने उन्हें बड़ा स्कोर करने से रोका. फिर जब कॉकलैंड की बल्लेबाजी की बात आई तो पूरी टीम सिर्फ 28 रनों पर सिमट गई. सिर्फ फिलिप स्ट्राउड ही दोहरे अंक तक पहुंचे और 13 रन बनाए. हैरानी क बात ये रही कि फॉकलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. उधर कोस्टा रिका के गेंदबाजों शाम मुरारी और दीपक रावत ने चार-चार विकेट लिए. सचिन रविकुमार ने एक विकेट चटकाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H