
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। युवकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोप है कि पांच-पांच लाख रुपये में नौकरी दिलाने की बात कहकर ठग ने दो युवकों से 3 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए और उन्हें कूट रचित नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया। पीड़ित युवक नियुक्ति पत्र लेकर राजस्व विभाग पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
READ MORE : पारिवारिक विवाद और खूनी संघर्ष : जीजा के भाई ने साले को मारी गोली, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग
पीड़ित युवक को धमकी देकर भगाया
पीड़ित युवक नियुक्ति पत्र लेकर राजस्व विभाग पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।ठगे गए युवकों ने जालसाज से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने बैंक अकाउंट की चेक दे दी, लेकिन चेक बाउंस हो गया। जब पीड़ित युवक शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी के परिजनों ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया।
READ MORE : ‘राम मंदिर में कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा’, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बड़ा ऐलान, कहा- सत्येंद्र दास जितना विद्वान कोई नहीं
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कनिष्ठ लिपिक अर्पित शुक्ला अमेठी की गौरीगंज तहसील में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में तैनात है और हरदोई के टड़ियावां क्षेत्र के धूरा गांव का निवासी है। वहीं इस मामले में शहर कोतवाली के ऊंचा थोक निवासी आवेग मिश्र ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें