
सुधीर दंतोडिया,भोपाल /आरिफ कुरैशी, श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़ेगी. अब माता चीता ‘गामिनी’ और उसके दो शावक को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन वन विभाग के लिए, खास तौर पर चीता प्रोजेक्ट के लिए उल्लेखनीय दिन है. आज गामिनी और उसके शावकों को जंगल की मूल भावना के अनुसार उनके बाड़े से बाहर निकाला जाएगा और वे मध्य प्रदेश की धरती पर स्वतंत्र रूप से विचरण करेंगे.
सीएम ने आगे कहा कि चीता प्रोजेक्ट एशिया का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था. सौभाग्य की बात है कि श्योपुर को इसके लिए चयन किया गया था. चीता को बाड़े से बाहर छोड़कर वन्यप्राणी की दिशा में वन विभाग ने उल्लेखनीय काम किया है. यह पर्यटन के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा. खासकर चंबल-अंचल बेल्ट में एक के बाद एक नई शुरुआत हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.
बता दें कि वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में 26 चीते और शावक हैं. 11 खुले जंगल में और 15 बाड़े में हैं. अब 3 और को खुले जंगल में छोड़े जाने की तैयारी है. पर्यटन के लिहाज से भी यह एक बड़ा कदम है क्योंकि लंबे अरसे से भारत में सैलानियों को चीतों के दीदार की आस है और हाल ही में जंगल में आजाद छोड़े गए चीते पर्यटकों की नजर में आने लगे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें