लक्ष्मीकांत बंसोड़,बालोद, जिले के डौंडी ब्लॉक में खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन पर लगाम कसी है, खनिज निरीक्षक ने सड़क पर बैठकर अवैध रेत से लदे ट्रैकटरों को जब्त किया है.
खनिज निरीक्षक सुब्रत साना ने डौंडी में बिना टीपी ओवरलोड रेत और ईट से भरे अवैध रेत परिवहन वाहनों पर कार्रवाई की है. खनिज निरीक्षक ने बताया की वे सुबह 11 बजे से कार्रवाई के लिए बैठी हैं और अभी तक 3 ट्रैक्टर इस रास्ते पर आए हैं, जिसमें से 2 ट्रैक्टर के पास रेत की रॉयल्टी नहीं पाई गई, वहीं तीसरे ट्रैक्टर में ईट थी वह भी अवैध पाई गई है.
जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि खनिज निरीक्षक द्वारा डौंडी ब्लॉक से आ रही शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. जिसमे 03 ट्रैक्टरो को जब्त किया गया है. पकड़ाए वाहनों के नंबर cg 24 k 3445, cg 24 4557 ,cg 05 g 6940 हैं. जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि एक वाहन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशन सोरी का हैं. विभाग की लापरवाही के चलते लंबे समय से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, तहसील कार्यालय के सामने से रोजाना सैंकड़ों की संख्या में ट्रक रेत का अवैध परिवहन करते हुए दूसरे जिलो में भेजे जा रहे हैं.