रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नक्सलियों से बिना शर्त वार्ता करने को तैयार है. जिस पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए नक्सलियों से सांठगांठ की ओर इशारा करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस सरकार की चुनाव में नक्सलियों से सांठगांठ की जांच करें. सरकार चुनाव के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरत रही है.

भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है. सरकार के 20 हजार करोड़ के कर्ज लेने से राज्य भर में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है.

वहीं नक्सली नेता नक्का राव की जमानत पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है. पुलिस नक्सली नेता के गिरफ्तारी के बाद चालान पेश नहीं कर पाती है और विशेष न्यायालय उसे जमानत दे देती है. सरकार का नक्सलियों से बातचीत करने की बात कहना चुनावी सांठगांठ की ओर इशारा करती है.