क्या आप जानते हैं.... वैष्णो देवी मंदिर के आसपास शराब-नॉनवेज का नाम लेना भी है पाप
माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहार की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को दो माह के लिए बढ़ा दिया गया है.
कटरा से त्रिकुटा पर्वत स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
आदेश जारी होने की तिथि (9 फरवरी 2025 से) दो महीने तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा.
इससे पहले 4 दिसंबर 2024 को ये आदेश दिया गया था
कटरा से मंदिर मार्ग तक के अलावा मार्ग के दोनों ओर दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों जैसे अरली, हंसाली और मटयाल में शराब और मांसाहार पर रोक रहेगी.
कटरा-टिकरी रोड के दोनों ओर 200 मीटर के दायरे में स्थित चंबा, सेरली और
भगता गांवों औऱ कटरा-जम्मू रोड के दोनों ओर 200 मीटर तक के क्षेत्र में स्थित कुंद्रोरियन, कोटली बजालियान, नोमाइन और मघाल गांवों में भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
बुरे फंसे Orry: वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीना पड़ा भारी, FIR दर्ज