Rajasthan News: अब जयपुर, जोधपुर और अजमेर में नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने ई-मित्र पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है।
डिस्कॉम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं
डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लिकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (NCMS) मॉड्यूल से जोड़ा गया है। अब आवेदन से लेकर निरीक्षण, डिमांड नोट जारी करने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। इससे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

अब ऐप से भी मिलेगा कनेक्शन
पहले बिजली बिल जमा करने, कनेक्शन आवेदन और अन्य सेवाएं ई-मित्र पर उपलब्ध थीं, लेकिन एनसीएमएस से इंटीग्रेशन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को फिर भी ऑफिस जाना पड़ता था। अब बिजली मित्र मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी। जल्द ही लोड बढ़ाने-घटाने, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ऑनलाइन दी जाएंगी।
समय की होगी बचत
- पहले हर नए कनेक्शन के लिए मैनुअल फाइल तैयार करनी पड़ती थी, जिससे दफ्तरों में फाइलों का बोझ बढ़ जाता था।
- नई प्रणाली से डिजिटल फाइलिंग होगी, जिससे पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और काम में तेजी आएगी।
साइट निरीक्षण में पारदर्शिता
- आवेदन के बाद साइट निरीक्षण के लिए जेईएन साइट वेरीफिकेशन मोबाइल एप को भी एनसीएमएस से जोड़ा गया है।
- अब जेईएन मौके पर ही फिजिबिलिटी चेक और एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे।
- इससे ऑन-साइट जांच पारदर्शी होगी और समय की बचत होगी।
मिलेंगे ये फायदे
– ऑनलाइन आवेदन से बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया आसान
– डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
– साइट निरीक्षण और अनुमोदन प्रक्रिया पारदर्शी
– पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को माना अविश्वसनीय
- खाद मांगने पर मिले लात और मुक्के: रीवा में आदिवासी किसान को पुलिस ने पीटा, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
- नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- मार्च 2026 तक साकार होगा नक्सलमुक्त भारत का संकल्प
- जनपद पंचायत में कर्मचारियों की मनमानी: निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी सहित आधे से अधिक कर्मचारी पाए गए नदारद, अध्यक्ष ने बायोमेट्रिक मशीन लगाने के दिए निर्देश
- Bihar Top News 11 September 2025: बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली, डबल इंजन सरकार विफल, सीओ धरने पर, BJP का पावर शो, लालू के घर पहुंचे ओवैसी के विधायक , सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…