Rajasthan News: अब जयपुर, जोधपुर और अजमेर में नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने ई-मित्र पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है।
डिस्कॉम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं
डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लिकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (NCMS) मॉड्यूल से जोड़ा गया है। अब आवेदन से लेकर निरीक्षण, डिमांड नोट जारी करने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। इससे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

अब ऐप से भी मिलेगा कनेक्शन
पहले बिजली बिल जमा करने, कनेक्शन आवेदन और अन्य सेवाएं ई-मित्र पर उपलब्ध थीं, लेकिन एनसीएमएस से इंटीग्रेशन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को फिर भी ऑफिस जाना पड़ता था। अब बिजली मित्र मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी। जल्द ही लोड बढ़ाने-घटाने, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ऑनलाइन दी जाएंगी।
समय की होगी बचत
- पहले हर नए कनेक्शन के लिए मैनुअल फाइल तैयार करनी पड़ती थी, जिससे दफ्तरों में फाइलों का बोझ बढ़ जाता था।
- नई प्रणाली से डिजिटल फाइलिंग होगी, जिससे पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और काम में तेजी आएगी।
साइट निरीक्षण में पारदर्शिता
- आवेदन के बाद साइट निरीक्षण के लिए जेईएन साइट वेरीफिकेशन मोबाइल एप को भी एनसीएमएस से जोड़ा गया है।
- अब जेईएन मौके पर ही फिजिबिलिटी चेक और एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे।
- इससे ऑन-साइट जांच पारदर्शी होगी और समय की बचत होगी।
मिलेंगे ये फायदे
– ऑनलाइन आवेदन से बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया आसान
– डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
– साइट निरीक्षण और अनुमोदन प्रक्रिया पारदर्शी
– पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral