गोपाल नायक, खरसिया. गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. खरसिया विकासखंड के नवापारा पूर्व में शुक्रवार को शाम 4 बजे अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. खेत में फायर ब्रिगेड के नहीं उतरने की वजह से देखते-देखते सौ एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

नवापारा पूर्व के खेतों में आगजनी की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर थाना के एएसआई चंदन सिंह नेताम सदल बल पहुंचकर हरे झाड़ पत्तों से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. इसी बीच 4 दमकल वाहन आए, लेकिन खेत अंदर होने के कारण नहीं पहुंच पाए. ऐसे में आस-पास के गांव रहवासी और पुलिस स्टाफ आग बुझाने में लग गए. यह प्रयास कुछ हद तक सफल भी हुआ, अन्यथा 700 एकड़ से अधिक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो जाती.

देखिए आग की विभीषिका