
कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार लगातार सात निश्चय पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम में हर घर नल का जल भी एक हिस्सा है और उसके अंतर्गत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7166 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना एवं भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम आज मुख्यमंत्री के कार्यालय संकल्प में होगा.
हर घर नल का जल
मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह करेंगे. दरअसल, हर घर नल का जल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिस पर लगातार काम किया जा रहा है और इस बार मुख्यमंत्री एक साथ 7166 करोड़ 6 लाख की लागत से जलापूर्ति योजना एवं भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं.
सरकार कर रही काम
बिहार में यह चुनावी साल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल कार्यक्रम सात निश्चय के अंतर्गत किए थे. उसको पूरा करने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं और सरकार भी सात निश्चय योजना पर फोकस कर बिहार में काम कर रही है और इसी के अंतर्गत आज हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में गरज के साथ होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें