कुंदन कुमार/पटना: राजद के सांसद सुधाकर सिंह लगातार राज्य सरकार पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा रहे है. उन्होंने राज्यपाल से भी इस को लेकर शिकायत की है. राजद के सांसद सुधाकर सिंह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विभागों में हो रहे गड़बड़ियों से अवगत करवाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और सीधे राज्यपाल से मुलाकात की है. 

राज्यपाल से मिलकर की शिकायत 

साथ ही उन्होंने बिहार में जन लोकपाल की नियुक्ति करने की भी मांग की है. सुधाकर सिंह ने राज्यपाल से मिलकर शिकायत की की बिहार में कई नेता और अफसर के रिश्तेदारों की कंपनियों को बिना टेंडर में काम दिया गया है. नेता और अफसर के परिजनों को सलाहकार के रूप में रखकर आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है. इस संबंध में संसद में दोनों सदन में ज्ञापन भी सौंपे है. ज्ञापन में वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के स्थानांतरण और पदस्थापन पर सवाल उठाए हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7,166 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना एवं भवन संरचनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास