
लखनऊ। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कब्र, मजार आदि को क्षति पहुंचाना गलत हैं। मायावती ने सरकार को सख्त कार्रवाई करने की सलाह दी और कहा कि अराजकतत्वों पर कार्रवाई करे नहीं तो हालात बिगड़ सकते हैं जो कि ठीक नहीं है।
किसी की भी मज़ार को तोड़ना ठीक नहीं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।
READ MORE : UP Weather : वाराणसी में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं शहर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ती हैं। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंगल से बात की। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह से तनाव की स्थिति निर्माण हुई ये बहुत निंदनीय है. मैं खुद नजर रख रहा हूं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मैंने पुलिस कमिश्नर से कड़े से कड़े कदम उठाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें