Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति के 3 जीबी मिनी बैंक गबन मामले में सोमवार को 17 खाताधारक प्रशासन से सहमति बनने के बाद 12 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतर आए। देर रात करीब 11:00 बजे प्रशासन और खाताधारकों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद 95 दिन से जारी धरना समाप्त कर दिया गया।

विधायक और किसान नेताओं की मध्यस्थता से सुलझा मामला
खाताधारकों की ओर से विधायक सूरतगढ़ डूंगर राम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, किसान नेता राकेश बिश्नोई, अमित कड़वासरा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण गोयल और गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा ने वार्ता की।
प्रशासन की ओर से एडीएम अशोक सांगवा, एसडीएम शकुंतला चौधरी, नायब तहसीलदार तेजपाल पारीक, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, डीएसपी प्रतीक मील, थानाधिकारी इमरान खान, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संजय गर्ग, विकास गर्ग और सहकारिता की डिप्टी रजिस्ट्रार प्रियंका जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
30 जून तक 50% भुगतान का आश्वासन
वार्ता के दौरान यह सहमति बनी कि गबन के आरोपियों से धारा 57 के तहत हुई वसूली में से 50% भुगतान 30 जून तक किया जाएगा। शेष 50% राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक होगा। साथ ही, पुलिस जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा कराए जाने पर सहमति बनी।
95 दिन बाद खत्म हुआ आंदोलन
समझौते के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में ओवरहेड टैंक पर चढ़े 17 खाताधारक टंकी से नीचे उतर आए। इसके बाद खाताधारक संघर्ष समिति ने 95 दिन से जारी धरना समाप्त करने की घोषणा की।
पढ़ें ये खबरें
- ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी : सोने की चेन से भरे डिब्बे लेकर युवक रफूचक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
- ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं
- Rajasthan News: नेपाल से मंगाई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 200 से ज्यादा भ्रूणों का लिंग बताया… 8वीं बार गिरफ्तार हुआ डॉक्टर अवधेश पांडेय
- दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
- बिलासपुर ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और मौत! परिजनों ने ट्रेन हादसे में युवक के घायल होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस
