कुंदन कुमार/पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव से ED पूछताछ करेगी. राबड़ी देवी को 10 बजे और तेज प्रताप यादव को 2 बजे ED कार्यालय बुलाया गया है. 

ईडी करेंगी पूछताछ

आज इस मामले में सबसे पहले राबड़ी देवी से पूछताछ होगी, जबकि 2 बजे तेज प्रताप यादव से ईडी इसी मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले भी जनवरी महीने में पटना कार्यालय में ही पूछताछ हुई थी. इस बार भी राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी. अब देखना यह है की पूछताछ में क्या-क्या सवाल राबड़ी देवी और तेज प्रताप से ईडी करती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पेड़ से लटका मिला मां और बेटी का शव, हत्या की आशंका