
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पापा और फिल्म निर्माता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने पिछले साल ही निर्देशन से सन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो जल्द ही ‘कृष 4’ भी अनाउंस करेंगे. वहीं, अब हाल ही में राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने फिल्म की कमान किसी ओर को सौंपने की बात कह दिया है.

‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है’
बता दें कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके बनाए गए फ्रेंचाइज का निर्देशन कोई और करेंगे, तो इसपर आपके क्या विचार हैं? इसपर उन्होंने कहा, ‘वह दिन जल्द आएगा, जब मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा. इसीलिए यह अच्छा होगा कि मैं यह सब कुछ अपने होश में करूं, जिससे मैं उन सभी चीजों पर नजर रख सकूंगा कि सब सही हो रहा है या नहीं. अगर मैं अपने होश में नहीं रहूंगा, तो मुझे पता नहीं चलेगा कि वे क्या बना रहे है.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इंटरव्यू में राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने आगे कहा, ‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है. हमें यह रिस्क लेना होगा. साथ ही इस बात की भी गारंटी नहीं है कि राकेश रोशन अगर इस फिल्म का निर्देशन करते है, तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होगी. यह दूसरी तरफ भी जा सकती है.’
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्में
बता दें कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa… Pyaar Hai) का निर्देशन राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने किया था और इसी फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ (Koi… Mil Gaya) का निर्देशन किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. साथ ही उन्होंने कृष फ्रेंचाइज की शुरुआत भी की थी. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद साल 2006 में कृष (Krrish) का निर्देशन किया, जिसके मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा थे. इसके बाद 2013 में कृष 3 (Krrish 3) का निर्देशन किया. इस फिल्म में ऋतिक और प्रियंका के साथ कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी नजर आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक