
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर लेकर गई और क्राइम सीन रिक्रिएशन किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य फरार एक आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना पुलिस ने तीतुरिया कॉलोनी लक्ष्मीगंज के 19 साल के आरोपी अमरजीत कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहा था उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र प्रजापति उसका दोस्त है। दोस्त ने फोन करके कहा था कि शराब पीते समय लड़ाई हो गई। वह मौके पर पहुंचा जहां सुरेंद्र कुशवाह ने लड़ाई का बीच बचाव कराते समय उसमें थप्पड़ मार दिया। साथ ही उसने कहा था कि तू बच्चा है और यहां लड़ाई करने आ गया है। इसी बात पर तैश में आकर उसने कट्टे से उसे गोली मार दी थी। फरारी काटने के लिए करौली राजस्थान पहुंचा था।
हत्या में इस्तेमाल कट्टा बरामद
पुलिस ने आरोपी अमरजीत कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र की हत्या का सीन रिक्रिएशन किया। इस दौरान पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। जिसमें आरोपी बिना हिचक हत्या की वारदात को बयान करते हुए दिखाया। उसने बताया कि कहां उसने सुरेंद्र कुशवाह को गोली मारी और किस तरह से वह से फरार हुआ था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से हत्या में इस्तेमाल कट्टे को बरामद कर फरार एक अन्य आरोपी उदय राठौर की तलाश शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणीः क्यों न निगम कमिश्नर के रवैए की जांच कराई जाए, व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में
राजधानी में फिर सामने आया बैड टच का मामलाः 9 और 11 साल की मासूम बहनों से की गंदी हरकत,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें