
Tata Vehicles Price Hike: मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. आज टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल है. ₹674.50 के साथ ₹13.45 (2.03%) की तेजी पर कारोबार कर रहा है.
टाटा मोटर्स ने बताया कि इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी कमर्शियल वाहनों की रेंज पर लागू होगी और यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी.
Also Read This: Resourceful Automobile Share: 400 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद भी भारी गिरावट, जानिए क्यों धड़ाधड़ गिर गए स्टॉक ?

मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4 प्रतिशत महंगी होंगी (Tata Vehicles Price Hike)
इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी. मारुति ने कच्चे माल और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया है.
टाटा मोटर्स के शेयर में 0.70 प्रतिशत की तेजी (Tata Vehicles Price Hike)
टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार (17 मार्च) को 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 660.10 रुपये पर बंद हुआ. एक महीने में कंपनी के शेयर में 3.27 प्रतिशत और 6 महीने में 31% की गिरावट आई है. एक साल में कंपनी के शेयर में 32% की गिरावट आई है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.43 लाख करोड़ रुपये है.
Also Read This: Ola Electric S1 स्कूटर्स पर ₹26,750 तक की बंपर छूट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल्स…
फरवरी में टाटा की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट (Tata Vehicles Price Hike)
फरवरी में टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 79,344 इकाई रह गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 86,406 वाहन बेचे थे.
कुल घरेलू बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 77,232 इकाई रह गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 84,834 इकाई था. इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट आई.
यह 46,811 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले यह 51,321 इकाई थी. फरवरी में टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 32,533 इकाई रह गई.
Also Read This: Tata Sierra की शानदार वापसी! लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई SUV
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें