
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छुरा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तेलीबांधा निवासी अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से छुरा की ओर हेरोइन की तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पहले से दर्ज हैं 29 आपराधिक मामले
गिरफ्तार आरोपी अजय मोटवानी के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट का एक मामला और अन्य 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और मादक पदार्थों की तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं।
न्यायालय में पेशी की तैयारी, आगे की कार्रवाई जारी
छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें