कुंदन कुमार/पटना: पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पहुंचीं. दरअसल, आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव से ED पूछताछ करेगी. राबड़ी देवी को 10 बजे और तेज प्रताप यादव को 2 बजे ED कार्यालय बुलाया गया है. 

राबड़ी देवी से होगी पूछताछ 

बता दें कि आज इस मामले में सबसे पहले राबड़ी देवी से पूछताछ होगी, जबकि 2 बजे तेज प्रताप यादव से ईडी इसी मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले भी जनवरी महीने में पटना कार्यालय में ही पूछताछ हुई थी. इस बार भी राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी. अब देखना यह है की पूछताछ में क्या-क्या सवाल राबड़ी देवी और तेज प्रताप से ईडी करती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल हो चुका है’