
IREDA Share Price: शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त के साथ खुला. आज सुबह 10 बजे सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 22,650 के स्तर को पार कर गया.
इस बीच, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. आज के शुरुआती कारोबार में IREDA के शेयरों में करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह तेजी कंपनी द्वारा कर्ज लेने की क्षमता बढ़ाने के ऐलान के बाद आई है.
Also Read This: Gautam Adani Cheating Case: फ्रॉड केस में गौतम और राजेश अडानी को क्लीन चिट, जानिए कितने सौ करोड़ के फ्रॉड का लगा था आरोप…

शेयरों में 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी (IREDA Share Price)
मंगलवार सुबह 10:04 बजे IREDA के शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ₹144.49 पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि, यह शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से करीब 55 फीसदी नीचे के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
पिछले साल जुलाई 2024 में इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹310 को छुआ था, लेकिन मार्च 2025 में इसने 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹124.40 को छुआ.
Also Read This: Tata Vehicles Price Hike: Maruti के बाद टाटा ने भी दिया झटका, जानिए कितने प्रतिशत महंगी होंगी गाड़ियां…
कंपनी ने अपनी उधार लेने की क्षमता बढ़ाई (IREDA Share Price)
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी उधार लेने की सीमा में ₹5,000 करोड़ की बढ़ोतरी की है. IREDA की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कई तरीकों से अतिरिक्त उधारी जुटाई जाएगी.
इसमें कर योग्य बॉन्ड, सब-ऑर्डिनेटेड टियर-II बॉन्ड, परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट्स (PDI), बैंकों और वित्तीय संस्थानों (FI) से टर्म लोन, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों (बहुपक्षीय और द्विपक्षीय एजेंसियों) से क्रेडिट लाइन, बाहरी वाणिज्यिक उधार (ECB), बैंकों और WCDL से अल्पकालिक ऋण शामिल हैं.
Also Read This: Share Market Update: होली के बाद बाजार पर चढ़ा हरा रंग, आज भी जोरदार उछला मार्केट, जानिए किस सेक्टर ने बनाया मालामाल…
इतनी हो गई है सीमा (IREDA Share Price)
आपको बता दें कि इस मंजूरी के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उधार लेने की क्षमता ₹24,200 करोड़ से बढ़कर ₹29,200 करोड़ हो गई है. मालूम हो कि पिछले एक साल में IREDA के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
हालांकि, 6 महीने में निवेशकों को 36 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, पिछले एक महीने में इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. बता दें कि सोमवार को IREDA के शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ ₹138.10 पर बंद हुए थे.
Also Read This: Upcoming IPO Details: पैसा कमाने का शानदार मौका, जल्द आने वाले हैं 4 आईपीओ, जानिए नाम और डिटेल्स…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें