
CG Power Dividend Details: सोमवार के बाद मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 22,600 के उच्चतम स्तर को छू चुका है. आज के तेजी भरे सत्र में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कितनी बढ़ी कीमत? (CG Power Dividend Details)
सुबह 9:45 बजे सीजी पावर के शेयर 2.1% की तेजी के साथ ₹623 के स्तर पर पहुंच गए. पिछले सोमवार को यह शेयर ₹610 के स्तर पर बंद हुआ था.
एनएसई इंडेक्स पर आज इस शेयर का वॉल्यूम 5,51,851 रहा. दरअसल, सीजी पावर के शेयरों की आज की खरीदारी के पीछे मुख्य वजह अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) की संभावना मानी जा रही है.
Also Read This: Share Market Update: होली के बाद बाजार पर चढ़ा हरा रंग, आज भी जोरदार उछला मार्केट, जानिए किस सेक्टर ने बनाया मालामाल…
आज होगा फैसला (CG Power Dividend Details)
दरअसल, मंगलवार 18 मार्च को सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम लाभांश देने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. यदि बोर्ड के सदस्य इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं, तो निवेशकों को अंतरिम लाभांश मिल जाएगा.
रिकॉर्ड तिथि और भुगतान तिथि
हालांकि, अंतरिम लाभांश किस अनुपात में दिया जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी घोषणा के बाद जल्द ही रिकॉर्ड तिथि (Record Date) और भुगतान तिथि (Payment Date) भी घोषित की जाएगी.
Also Read This: Tata Vehicles Price Hike: Maruti के बाद टाटा ने भी दिया झटका, जानिए कितने प्रतिशत महंगी होंगी गाड़ियां…
पहले भी दिया जा चुका है लाभांश (CG Power Dividend Details)
सीजी पावर कंपनी पहले भी निवेशकों को लाभांश दे चुकी है. 6 फरवरी 2015 और 22 अक्टूबर 2014 को कंपनी ने ₹0.40 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश जारी किया था.
उच्चतम स्तर से 30% नीचे कारोबार कर रहा शेयर (CG Power Dividend Details)
हाल ही में बाजार में हुए करेक्शन के बाद सीजी पावर का शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹874 से 30% नीचे कारोबार कर रहा है.
Also Read This: Gautam Adani Cheating Case: फ्रॉड केस में गौतम और राजेश अडानी को क्लीन चिट, जानिए कितने सौ करोड़ के फ्रॉड का लगा था आरोप…
अल्पकालिक प्रदर्शन मिला-जुला (CG Power Dividend Details)
पिछले 6 महीनों में सीजी पावर के शेयर ने 6% का सकारात्मक रिटर्न दिया है, हालांकि इसी अवधि में शेयर की कीमत में 15% की गिरावट भी देखी गई है.
लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न (CG Power Dividend Details)
यदि लंबी अवधि की बात करें, तो पिछले 2 सालों में इस शेयर ने 114% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में इसने निवेशकों को 10,778% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Also Read This: IREDA Share Price: इस कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की जोरदार तेजी, जानिए क्यों झूम उठा शेयर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें