
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरटीओ सौरभ शर्मा मामले में सदन से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकायुक्त ऑफिस के बाद ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे। जहां कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने EOW के महानिदेशक से मुलाकात कर परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत दिए। वहीं सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले की जांच में तेजी लाने की भी मांग की है।
EOW पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल परिवहन घोटाले की शिकायत दर्ज कराने EOW पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सचिन यादव, जयवर्धन सिंह, दिनेश जैन बॉस सहित अन्य दर्जनभर विधायकों ने ईओडब्ल्यू के महानिदेशक से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने EOW को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे।
ये भी पढ़ें: ‘उमंग सिंघार ने मेरी सुपारी ली है’, मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘जिस आदमी की कई पत्नियां हो और एक पत्नी…’
गोविंद राजपूत और सहयोगियों पर की कार्रवाई की मांग
उमंग सिंघार ने शिकायत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में छोटी मछलियों पर कार्रवाई की गई, लेकिन बड़ी मछलियों को हाथ तक नहीं लगाया गया। पूरी कांग्रेस पार्टी इस मामले में गोविंद सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार (17 मार्च) हम लोकायुक्त गए थे। आज हम लोग EOW आए हैं। तीन तीन एजेंसियां काम कर रही हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा पाई आखिर 52 किलो सोना और कैश किसका था।
सिंघार बोले- पीएम मोदी से भी करेंगे शिकायत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने जांच कर आश्वाशन दिया है। सिंघार ने कहा कि आने वाले समय में हम प्रधानमंत्री मोदी को भी शिकायत करेंगे। पीएम हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते है, अब देखते है कि प्रणाम देने के बाद क्या जीरो टॉलरेंस करेंगे। मैं समझता हूं पीएम मोदी इस पर संज्ञान लेंगे। अब कुछ नहीं बचा है, प्रणाम है, कागज है, उसके बाद भी आप भ्रष्टाचारी मंत्री को रखते हो तो ये बड़े दुख की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री से लेकर तमाम साक्ष्य दिए हैं, इसके बाद भी जांच एजेंसियां कार्रवाई से बच रही है। हमने सदन में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की, लेकिन चर्चा भी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार पहुंचे लोकायुक्त: कहा- मंत्री गोविंद राजपूत ने पत्नी, बेटे के नाम पर खरीदी करोड़ों की अवैध संपत्ति, अटैच करने की मांग की, जांच हुई तो बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे

मेरे नाम की सुपारी ली है- गोविंद राजपूत
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर बड़ा आरोप लगाया है। गोविंद ने कहा कि सिंघार ने मेरी सुपारी ली है। नेता प्रतिपक्ष का चाल चरित्र और चेहरा सब जानते हैं। मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है। पहले भी वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगा चुके हैं। उमंग सिंघार भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं, उन पर शराब माफिया जैसे कई आरोप हैं। 2 करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में कहां से घूमते हैं, किसकी है, यह भी जांच का प्रश्न है।
ये भी पढ़ें: 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली
गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ और अच्छे नेता हैं आदिवासी नेता भी हैं, लेकिन जिस आदमी की कई पत्नियों हो और एक पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लगा हुआ है, उनका कोई चाल चरित्र और चेहरा नहीं है। मेरे विरोध में उन्होंने सुपारी ली है। मेरे पीछे कौन पड़ा हुआ है यह सब लोग जानते हैं, इसलिए लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष रहे तो कांग्रेस को 8-10 सीट भी मिलना मुश्किल है। सिंघार ने मेरे नाम का टेंडर लिया हुआ है, टेंडर पूरा न होने पर वापस करना पड़ेगा। इसलिए एक ही मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं।
कल लोकायुक्त को सौंपे थे दस्तावेज
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते साल मिले सोने की ईंट और 11 करोड़ कैश कांड ने जमकर सियासी बवाल मचाया। मामला इतना गरमाया कि इसकी आंच विधानसभा तक पहुंच गई। सदन में विपक्ष ने गगनभेदी नारे लगाते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं कल सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व परिवहन मंत्री और वर्तमान मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ दस्तावेज सौंपे और उनकी संपत्ति अटैच करने की मांग की।



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें