
Air Fare Increase : प्रतीक चौहान. रायपुर. विमानन कंपनियों के लिए सीजन माने जाने अप्रैल, मई, जून से पहले ही एयर फेयर बढ़ने लगे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भोपाल जाने का फेयर 18 मार्च को 16500 रुपए पर पहुंच गया है. इसके साथ ही गोवा, बंगलुरु, प्रयागराज, कोच्चि, पुणे जाने का फेयर 10 हजार रुपए महंगा हो गया है. दूसरी ओर 18 मार्च को गोवा से रायपुर आने की टिकटें सबसे महंगी होकर 16900 रुपए तक पहुंच गई है.


एयर ट्रेवल्स एजेंट्स के अनुसार भोपाल, प्रयागराज, कोच्चि, पुणे आदि शहरों के लिए एक ही फ्लाइट होने के कारण इस सेक्टर में जाने वाले यात्रियों को महंगे फेयर पर ही टिकटें खरीदनी पड़ती है. इसके साथ ही रायपुर से जाने वाली उड़ानों का फेयर यहां आने वाली फ्लाइट की तुलना में ज्यादातर महंगा ही रहता है. (Air Fare Increase)
भोपाल जाना है सबसे महंगा (Bhopal Air Fare Increase)
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से 18 मार्च को भोपाल जाने का फेयर सबसे महंगा होकर 16500 रुपए पर पहुंच गया है. रायपुर से कोलकाता जाने का फेयर 6200-8050, मुम्बई 7700-10,800 रुपए, दिल्ली 6500-10,500 रुपए, लखनऊ- 5700 रुपए, गोवा 7500-10,700 रुपए, हैदराबाद 6900-7700 रुपए, बंगलुरु 10500-11500 रुपए, भुवनेश्वर 6500 रुपए, प्रयागराज 10500 रुपए, इंदौर 6200 रुपए, कोच्चि 10,500 रुपए, चेन्नई 6500 रुपए, पुणे 10600 रुपए तथा रायपुर से अहमदाबाद जाने का फेयर 8100 रुपए बताया जा रहा है.
गोवा से रायपुर का फेयर 16900 रुपए (Goa to Raipur Air Fare Increase)
गोवा-रायपुर सेक्टर में दो उड़ानें होने के बावजूद अच्छी बुकिंग मिलने से फेयर ज्यादातर बढ़े हुए ही रहते हैं. 18 मार्च को गोवा से रायपुर आने फेयर 16800-16900 रुपए बताया जा रहा है. इसी तरह कोलकाता से रायपुर 8500-8800 रुपए, मुम्बई 6500-9100 रुपए, लखनऊ 5500 रुपए, हैदराबाद 7100-10500 रुपए, भोपाल 15700 रुपए, 8300 रुपए, प्रयागराज 4500 रुपए, बंगलुरु 7500-7600 रुपए, भुवनेश्वर- इंदौर 15800 रुपए, कोच्चि 16100 रुपए, चेन्नई 7300 रुपए, पुणे 6700 रुपए तथा अहमदाबाद से रायपुर आने का फेयर 9500 रुपए बताया जा रहा है.