रणधीर परमार, छतरपुर। ऑनलाइन फूड मंगाने वाले सावधान हो जाइए। होटल से ऑनलाइन मंगाए खाना खाने के बाद कॉकरोच निकलने से युवक की हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है। विभाग ने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल सीताराम कालोनी में रहने वाले राहुल बिंदुआ ने सागर रोड पर स्थित होटल फोर सीजन में स्विजी (swiggy) ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगवाया था। खाने में मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता, बटर पनीर की पैकिंग थाली घर पर दिया। जैसे ही राहुल ने आधा भोजन के बाद दाल और चावल खाने लगे तभी दाल में कॉकरोच मिला। कॉकरोच को देखते ही उसे उल्टी होने लगी और हालात बिगड़ गई। फोर सीजन होटल में कॉल किया तो कर्मचारी द्वारा कहा गया कि होटल में लाइट नहीं है जिस वजह से खाने में कॉकरोच गिर गया है। तब राहुल ने कहा कि यह आपकी प्रॉब्लम है लेकिन मैं कस्टमर हूं आप लोग चाहते तो अंधेरे में कॉकरोच की दवा भी मिल सकते थे। मामले में खाद्य अधिकारी वेद प्रकाश चौबे ने संज्ञान में लिया है। कहा जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H