Grenade Attack on Youtuber House: जालंधर में यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हार्दिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और यमुनानगर के शादीपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों और अन्य महत्वपूर्ण सामान मिलने की बात सामने आई है.

आपको बता दें कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. हाल ही में वह जालंधर में यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था. आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए कई अपराध किए हैं.

Also Read This: स्कूलों के लिए पंजाब सरकार का नया फरमान, प्ले-वे स्कूलों के लिए पंजीयन अनिवार्य…

बताया जा रहा है कि हार्दिक कंबोज ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में हार्दिक के बाएं पैर में गोली लग गई. इसके बाद वह जख्मी हो गया, और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Grenade Attack on Youtuber House: फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे कई और बड़ी जानकारियां सामने आने की संभावना है.

Also Read This: Arvind Kejriwal: पंजाब में अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सरकार…’