UPSSSC Rajasva Lekhpal Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में राजस्व लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसके मुताबिक ईछुक उम्मीदवार यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी किए गए नियम और शर्तों के हिसाब से नौकरी के लिए आवेदन डाले।

READ MORE : कौन बनेगा यूपी भाजपा अध्यक्ष ? OBC या ब्राह्मण चेहरे पर लग सकती है मुहर, पार्टी के पुराने इतिहास को ध्यान में रखकर होगा फैसला

आयु सीमा और योग्यता

यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती ( UPSSSC Rajasva Lekhpal Recruitment ) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (12वीं) डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमानुसार आयोग द्वारा वर्ग विशेष के लोगों को आयु में छूट दी जाएगी। सभी ईछुक पुरुष और महिला उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी की गई नियम और शर्तों का अच्छे से पढ़कर आवेदन करें। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।

READ MORE : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी मां : अस्पताल में दिया नवजात को जन्म, सचिन को मिली पहली संतान

8085 पदों निकली वैकेंसी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती ( ( UPSSSC Rajasva Lekhpal Recruitment ) के लिए 8085 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 8085 पदों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। सामान्य कैटेगिरी के लिए कुल 3 हजार 271 और ओबीसी के लिए 2 हजार 174 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में आने वाले लोगों के लिए 798 और एससी के लिए 1690 पदों पर निकले है। एसटी कैटेगिरी के लिए भी 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की फीस सभी कैटेगिरी के लोगों के लिए 25 रूपए रखे गए हैं। UPSSSC जल्द ही आवेदन डालने की तिथि घोषित करेगा।