
Mahindra XUV700 Ebony Edition: Mahindra ने अपनी पॉपुलर XUV700 का Ebony Edition भारत में 17 मार्च को पेश किया. यह ब्लैक-थीम वाली SUV ट्रेंड को फॉलो करते हुए स्टील्थ ब्लैक एक्सटीरियर के साथ आती है. हालांकि, इसके मैकेनिकल फीचर्स स्टैंडर्ड XUV700 जैसे ही हैं. आइए जानते हैं इस खास एडिशन की 5 बड़ी बातें—
शानदार स्टील्थ ब्लैक डिजाइन
Mahindra XUV700 Ebony Edition को स्टील्थ ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, ब्लैक ORVMs, ब्लैक ग्रिल इंसर्ट, ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट्स, और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
Also Read This: Volkswagen Tiguan R-Line भारत में कल होगा लॉन्च, Golf GTI भी जल्द आने की उम्मीद…

प्रीमियम इंटीरियर
SUV के केबिन में ऑल-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिसमें सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलते हैं. डार्क क्रोम AC वेंट्स और लाइट ग्रे रूफ लाइनर के साथ इसका इंटीरियर प्रीमियम और एलिगेंट फिनिश देता है.
वेरिएंट और कीमत
यह स्पेशल एडिशन AX7 और AX7 L ट्रिम्स में 7-सीटर FWD वेरिएंट के रूप में उपलब्ध है—
- AX7 (7-सीटर FWD) – ₹19.64 लाख से ₹21.79 लाख (Ex-showroom)
- AX7 L (7-सीटर FWD) – ₹23.34 लाख से ₹24.14 लाख (Ex-showroom)
Ebony Edition, स्टैंडर्ड XUV700 का एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव वर्जन है.
Also Read This: Xiaomi ने Tesla को टक्कर देने के लिए नई इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज पर 800Km की रेंज; जानिए फीचर्स…
पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
इस एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि इंजन और ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड XUV700 जैसा ही है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.
ब्लैक-थीम SUV मार्केट में नई एंट्री
Mahindra ने इस एडिशन को Tata Harrier और Safari Dark Editions को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है. इसका ब्लैक-आउट डिजाइन, शानदार इंटीरियर और दमदार परफॉर्मेंस इसे उन लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं, जो स्टाइलिश और प्रीमियम SUV खरीदना चाहते हैं.
Also Read This: Tata Vehicles Price Hike: Maruti के बाद टाटा ने भी दिया झटका, जानिए कितने प्रतिशत महंगी होंगी गाड़ियां…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें