Sunita Williams: पैरों का इस्तेमाल करना भूल चुकी हैं सुनीता, धरती पर कैसी होगी Health?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 19 मार्च को धरती में वापस लौट रही हैं

सुनीता विलियम्स के धरती पर सही-सलामत वापस आने की दुआ करोड़ों लोग कर रहे हैं

वहीं सुनीता विलियम्स जब धरती पर आएंगी तो उनका स्वास्थ्य कैसा होगा? आईए जानते हैं

लंबे समय तक स्पेस में रहने के कारण सुनीता विलियम्स को न सिर्फ स्पेस सिकनेस होगी बल्कि पूरे शरीर में सूजन भी आ जाएगी, साथ ही सिरदर्द, उल्टी आदि लक्षण भी दिखेंगे

स्पेस में सुनीता विलियम्स का स्वास्थ्य

नौ महीने तक सुनीता विलियम्स ने पैरों का इस्तेमाल नहीं किया है जिसके कारण धरती में पहुंचकर चलना उनके लिए मुश्किल होगा।

हड्डियों पर बुरा असर

सुनीता विलियम्स को बेबी फीट की समस्या से गुजरना पड़ सकता है, इसमें चलना बेहद कठिन महसूस होता है

हर महीने स्पेस में हड्डियों में करीब 1% से 1.5% मिनिरल डेंसिटी की कमी (बोन लॉस) होती है

अंतरिक्ष से धरती तक कितनी देर में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, कहां उतरेगा उनका यान?