आशुतोष तिवारी, Mauganj Murder Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के ग्राम गड़रा में पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है, इसमें कई महिलाएं भी शामिल है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बीते दिनों हुई इस हिंसक वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है। घर-घर तलाशी अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

READ MORE: नाबालिग से दुष्कर्म की घटना पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंताः अरुण यादव ने लिखा- आदिवासियों से अत्याचार मामले में MP देश में प्रथम

घटना में ASI समेत दो की हुई थी मौत   

गौरतलब है कि मऊगंज जिले के गड़रा गांव  में पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट और पत्थरबाजी की गई थी। इसमें एक ASI सहित 2 की मौत गई थी। जबकि तहसीलदार सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हुए है। इस हत्याकांड में सनसनीखेज राज उजागर हुए है। आदिवासी पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाकर हत्या के आरोपियों को छुड़वाना चाहते थे। शर्त ना मानने पर उपद्रवी पुलिस को जिंदा जलाने के लिए आमादा हो गए थे। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से ना केवल खुद की जान बचाई बल्कि किसी भी सिविलियन के जानमाल की रक्षा भी करने में सफल रही। इसके बाद पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

READ MORE: लोकायुक्त के बाद EOW पहुंची कांग्रेस: परिवहन घोटाले का दिया सबूत, उमंग सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत पर की कार्रवाई की मांग

आरोपियों में महिलाएं भी है शामिल 

एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में  06 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 127 (2), 132, 296, 115 (2), 351 (3), 109, 191 (2), 191 (3), 190, 121(2) समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे  निशा कोल, प्रेमवती कोल, बृजलाल कोल, विनोद कोल, अंशु कोल और रमेश साहू के नाम शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H