अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला इंजीनियर ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। उसका कहना है कि अफसर ने Miss U का मैसेज भेजा, आधी रात को फाइल लेकर घर बुलाता है। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि अधिकारी ने कई बार कहा है कि मैं तुमसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं, तुम कब तैयार हो? मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा। व्हाट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर महिला पार्षदों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

उज्जैन नगर निगम में संविदा पर कार्यरत कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला अधिकारी को परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बड़े इंजीनियर अपनी सबऑर्डिनेट उपयंत्री पर गंदी निगाहें रखते थे। भार्गव ने महिला अफसर को फोन कॉल्स और व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे। ऑडियो और चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: चरित्र का संदेह बना काल: पत्नी को घसीटकर सड़क पर ले गया, सीने पर मारी लात, पटक-पटककर ले ली जान…

ऑडियो वायरल, चैटिंग में आपत्तिजनक बातें

नगर निगम के संविदा उपयंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक उपयंत्री मुकुल मेश्राम और दूसरी सहायक यंत्री मनोज रजवानी की आवाज बताई जा रही है। जिसमें उपयंत्री मुकुल मेश्राम महिला इंजीनियर पर रात में पीयूष भार्गव के घर जाने का दबाव बना रहे हैं। मेश्राम कर रहे हैं कि कल सीएम भोपाल में बैठक ले रहे हैं, उसकी फाइल्स कंप्लीट करना है।

महिला इंजीनियर कह रही है कि सर मैं इतनी रात को कैसे जा सकती हूं, आप शाम को ग्रांट होटल में ही बुलवा लेते। मेश्राम कह रहे हैं कि वहां सब है कोई डर की बात नहीं है ऐसे ही सहायक यंत्री मनोज रजवानी भी महिला इंजीनियर को रात में भार्गव के घर आने के लिए कह रहे हैं। वहीं महिला इंजीनियर रात को जाने में असमर्थता जाता रही है। व्हाट्सअप चैटिंग में संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने आपत्तिजनक बातें लिखी है। वहीं महिला इजीनियर ने भार्गव के तरीकों पर भी एतराज जताया।

ये भी पढ़ें: एक घंटे तक कमरे में बंद थी SDOP, आग लगाने की थी कोशिश… अंकिता ने बताई मऊगंज में हुए खौफनाक मंजर की पूरी कहानी, हिंसा के विरोध में आज रीवा बंद

पीड़िता ने की शिकायत

इसके बाद महिला उपयंत्री ने लिखित में निगमायुक्त आशीष पाठक को पीयूष भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव उन्हें देर रात फाइल लेकर घर बुलाते हैं और अश्लील बातें करते है। ऑडियो और सोशल चैट वायरल होने के बाद कमेटी की महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सपना सांखला ने कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ मेयर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।

कार्यकाल खत्म होने के बाद भी संविदा पर रखा- सपना सांखला

सपना सांखला ने कहा कि महिला को प्रताड़ित कर रहे है और उसे रात में घर बुलाकर हद पार कर रहे है। इसे लेकर महापौर को ज्ञापन देकर निवेदन करने आए है। भार्गव पर पुलिस कार्रवाई और बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल खत्म हुआ है, फिर भी उन्हें संविदा पर रखा गया है, हमारी मांग है कि उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 साल से… छुट्टी के दिन ऑफिस बुलाता था अधिकारी, विधवा महिला कर्मचारी के साथ करता था ऐसा काम, पीड़िता ने बयां किया दर्द

मेयर ने जांच की कही बात

नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार पाठक ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मेयर मुकेश टटवाल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H