
CG News : नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के शावक की मौत का मामला सामने आया है. धर्मजयगढ़ वन मंडल में हाथी शावक की तलाब में डूबकर मौत हो गई. घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया. यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृत शावक को तलाब से निकालने की कोशिश की जा रही है.


क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हाथियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके साथ शावकों की संख्या भी दोगुनी हो गई है. वन विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों को हाथियों के बढ़ते मूवमेंट को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें