
Muzaffarpur Crime News: सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेक़ाबू हो गए हैं. अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ नहीं रहा. ऐसे में अब सवाल खड़े होना लाजमी है कि ‘सुशासन बाबू’ के राज में सुरक्षा किसके भरोसे है? इसकी वजह है कि बिहार में 2 दिन के अंदर 2 पुलिसवालों की हत्या कर दी गई, वो भी सरेआम..बिना खौफ के.
दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली के दिन जिले के जजुआर थाना रणभूमि में तब्दील हो गया. जब शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पत्थरबाजी, लाठी-डंडे और आगजनी की कोशिशों के बीच पुलिस को जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर किया है.
तेजस्वी बोले- अचेत मुख्यमंत्री- बिहार एकदम बेहाल
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “अब मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला. पुलिस ने भाग कर बचाई जान, कई पुलिस कर्मियों को आई चोट. पुलिस ने भाग कर खुद को थाने में कर लिया था कैद, फिर भी कर दिया थाने पर हमला. समस्तीपुर, मधुबनी, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिस टीमों पर डेढ़ दर्जन से अधिक जानलेवा हमलों एवं दो एएसआई की हत्या के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस टीम पर हमला दर्शाता है कि अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल हो चुका है. जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षसराज की इन असुरी घटनाओं को अपराध कहेगा, मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग द्वारा उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाएगा.”
ये भी पढ़ें- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया राजनीतिक साइबर जालसाज, कहा- लालू-राबड़ी राज में 321 थानों पर…
पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला
गौरतलब है कि 14 मार्च को जजुआर थाने की पुलिस जजुआर मध्य गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी. रेड से नाराज ग्रामीणों ने थाने के बाहर पहुंचकर हमला शुरू कर दिया. ईंट-पत्थर चलाए गए. गाली-गलौज की गई. लाठी-डंडों से थाने के मेन गेट पर हमला किया गया. पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट को बंद कर लिया. किसी तरह बाद में मामला शांत हो सका. फिलहाल कई नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है.
थाने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया हमला
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि होली पर्व को लेकर शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शराब के धंधेबाज आक्रोशित हो गए. थाने पर सैकड़ों की संख्या में जुट कर हमला किया गया. रोड़ेबाजी की गई. मामले में थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक मुकेश रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में राक्षस राज है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें