SIT Interrogate Minister Bikram Majithia: अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से सोमवार को 2021 के ड्रग्स मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की. इसके अलावा, उन्हें मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के बाद बाहर आते ही मजीठिया ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा.

गौरतलब है कि मजीठिया को पटियाला पुलिस लाइन में बुलाया गया था. छह दिन पहले, रोपड़ रेंज के डीआईजी एच.एस. भुल्लर के नेतृत्व में गठित SIT ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत समन जारी किया था.

Also Read This: Grenade Attack on Youtuber House: यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपी का एनकाउंटर…

मजीठिया का बयान (SIT Interrogate Minister Bikram Majithia)

पूछताछ के बाद बाहर आकर मजीठिया ने कहा कि यह चौथी कमेटी है, जिसके सामने वह पेश हुए हैं, फिर भी सरकार अदालत में कह रही है कि वे सवालों के जवाब नहीं दे रहे.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे 17 या 18 मार्च को SIT के सामने पेश हों और जांच पूरी की जाए. इसके बाद कमेटी को अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read This: स्कूलों के लिए पंजाब सरकार का नया फरमान, प्ले-वे स्कूलों के लिए पंजीयन अनिवार्य…

सुप्रीम कोर्ट का आदेश (SIT Interrogate Minister Bikram Majithia)

बता दें कि 4 मार्च 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें सरकार ने मजीठिया की जमानत रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को SIT के सामने पेश होने का आदेश दिया. अदालत ने स्पष्ट किया कि मजीठिया को 17 मार्च को सुबह 11 बजे SIT के सामने पेश होना होगा और यदि आवश्यक हुआ, तो उन्हें 18 मार्च को भी उपस्थित रहना पड़ेगा.

पंजाब सरकार के आरोप (SIT Interrogate Minister Bikram Majithia)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने आरोप लगाया कि मजीठिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे. वहीं, मजीठिया ने दावा किया कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है और अदालत से पूछताछ की तारीखें तय करने की अपील की.

Also Read This: Arvind Kejriwal: पंजाब में अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सरकार…’