
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ओर प्रदेश में कानून का राज होने का दावा कर रही है. लेकिन असल में प्रदेश में तो दबंगों और गुंडों का ही राज चल रहा है. गुंडों के कारनामें तथाकथित कानून व्यवस्था पर तमाचा मार रहे हैं. मानों जैसे अपराधियों को कानून या सरकार का कोई डर ही नहीं है. यहां तक कि राजधानी में ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बोलबाला है. कोई भी सरेराह अपराध को अंजाम दे जाता है. जब राजधानी का ये हाल है तो प्रदेश की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. इधर लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल, एक शराब दुकान पर कुछ लोगों ने दुकान संचालक पर ही हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि दबंगों ने फ्री में शराब ना देने की वजह से मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने उसे मोटे डंडे से मारा. इतना ही नहीं दुकान के अंदर से मैनेजर को खींचकर बाहर लेकर आया और उसके साथ हाथापाई भी की.
इसे भी पढ़ें : योगी जी ये कैसा न्याय ! जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर का ट्रांसफर, फैसले पर उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने X पर लिखा है कि ‘लखनऊ के एक मॉडल शॉप पर दबंगों ने फ्री में शराब ना देने के बदले मैनेजर को बुरी तरह मारा-पीटा और उसके गले की चेन और नगदी लूट ली. बाबा के राज में दबंगों का ऐसा बोलबाला है कि कोई जगह इनके दबंगई से अछूती नहीं. प्रदेश को दबंगई और गुंडई की खाई में धकेलने के बाद भी सत्ताधीश सब कुछ ठीक होने का दावा करते हैं. लानत है!’
मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ हुआ था दुष्कर्म
बता दें कि बीते 16 मार्च को ही राजधानी में दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. यहां दबंगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं जब पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस की तो शुरू में केस दर्ज नहीं किया गया. सोशल मीडिया के जरिए मामला सामने आया तब जाकर योगी सरकार का पुलिसिया सिस्टम जागा और फिर केस दर्ज किया. इस मामले ने ना सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोली, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की भी पोल खोली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें