सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर). वैसे तो बंदर घरों और छतों पर उत्पात मचाते हैं. लेकिन बंदर चलती ट्रेन में चढ़ जाए तो क्या होगा. दरअसल, मंगलवार को अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की छत पर एक बंदर चढ़ गया और जमकर उत्पात मचाया. लेकिन वह करंट की चपेट में आने से घायल हो गया और करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय कर डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां RPF के जवानों से बंदर को रेस्क्यू किया.

दरअसल, आगरा कैंट पर एक बंदर ट्रेन की AC बोगी की छत पर चढ़ गया. वहां उछल कूद के दौरान करंट की चपेट में आने घायल हो गया. जिसके बाद वह कपलिंग के बीच कूद गया. जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. बाद में ट्रेन को बामोर स्टेशन पर रोका गया और बंदर को उतारा गया. लेकिन जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर वापस ट्रेन में चढ़ गया. इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन में वन विभाग की टीम को बुलाकर करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई. लेकिन बंदर कहीं नहीं दिखा.

इसे भी पढ़ें- लापरवाह सिस्टम: एंबुलेंस से उतरने के दौरान प्रसूता की डिलीवरी, जमीन पर गिरा नवजात, आफत में फंसी जान 

ट्रेन चलने के बाद वापस बंदर ट्रेन में दिखाई दिया. उसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को डबरा में रोका गया और कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को डबरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत से उतारा गया. इस घटना की वजह से ट्रेन तकरीबन 1 घंटा से अधिक समय तक देरी से चली. RPF कर्मी रामनिवास शर्मा ने बताया कि ट्रेन को बिजली की कैनेटविटी से दूर किया गया और बंदर को उतरा गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H