सुशील सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चरवाहे को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम महेंद्र मरकाम बताया जा रहा है, जो बकरी चराने का काम करता है. उसने देखा कि नाबालिग अकेली है. इसका फायदा उठाकर वह नाबालिग को जबरदस्ती बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जनाकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

डरी सहमी नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है.