शिवम मिश्रा, रायपुर। क्या अब वर्दी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं? ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि राजधानी रायपुर के एक थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने एक एएसआई पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामले में महिला आरक्षक की शिकायत के बाद कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अब सवाल उठता है – जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो महिलाएं खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगी? पुलिस विभाग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है, यह देखना अहम होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H