Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि, आयोग बीजेपी के इशारे पर काम करती है. उन्होंने आयोग को लोकतंत्र के लिए “कैंसर” करार देते हुए कहा कि, भाजपा ने चुनाव आयोग को “हाईजैक” कर रखा है और चुनाव की तारीखें भी भाजपा के इशारे पर तय होती है. तेजस्वी के इस बयान पर पूर्व सीएम और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने तगड़ा पलटवार किया है.

‘तेजस्वी और उनके परिवार के लोग कैंसर प्रोडक्ट’

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, जिस चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक,सांसद बनें हैं अब उसी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के द्वारा कैंसर बताना शर्मनाक है. यदि तेजस्वी यादव के नज़र में चुनाव आयोग कैंसर है, तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को कैंसर प्रोडक्ट माना जाएगा और उन कैंसर प्रोडक्ट को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

‘जब तक मैं हूं, कोई नया गठबंधन नहीं’

बता दें कि चुनाव आयोग के अलावा इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा था कि, अगर डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन भी आ जाएं, तब भी भाजपा बिहार में चुनाव नहीं जीत पाएगी.

बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, अब किसी भी हाल में राजद जदयू के साथ गठबंधन नहीं करेगा और पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर पर कहा कि, लालू जी का अपना अंदाज है. मीडिया लगातार यही सवाल कर रही थी, इसलिए उन्होंने कह दिया कि दरवाजे खुले हैं, लेकिन जब तक मैं हूं, कोई नया गठबंधन नहीं होगा. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने के बजाय चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगा.

नीतीश के साथ सरकार बनाने पर दी सफाई

जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, राजद का मकसद सिर्फ सरकार बनाना नहीं था, बल्कि सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखना और जदयू को टूटने से बचाना था. उन्होंने कहा कि, गठबंधन की शर्त पर उन्होंने 10 लाख नौकरियों की घोषणा की थी. तेजस्वी का यह बयान राजनीतिक हलचल मचाने वाला है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की महागठबंधन और एनडीए के बीच होने वाला ये चुनावी जंग कितना दिलचस्प होता है.

ये भी पढ़ें- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया राजनीतिक साइबर जालसाज, कहा- लालू-राबड़ी राज में 321 थानों पर…