रायपुर. प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल रायपुर लोकसभा चुनाव में बेहद दिलचस्प लड़ाई लड़ रही है. रायपुर में नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किए हुए पांच महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है. लेकिन अभी तक शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी नहीं बन पाई है. दिलचस्प बात है कि करीब एक हफ्ते पहले ही ब्लॉक अध्यक्षों के खाली पद भरे गए हैं.
दूसरी तरफ, अपने बूते मेयर प्रमोद दुबे मैदान में हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले  ब्लॉक की संख्या 5 से बढ़ाकर कांग्रेस ने 12 किए थे. जिसमें से सात नए ब्लॉक बनाए गए थे. इस पर नियुक्ति तो हो गई लेकिन लेकिन जिला कार्यकारिणी का कोई पता नहीं है.
ये बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस पार्टी संगठन के बूते लोकसभा चुनाव में जीत का दम भर रही है. इस मामले में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जगजीत सिंह संटी का कहना है कि ब्लॉक अध्य़क्षों की नियुक्ति हो चुकी है. जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. कुछ अनुशंसाएं मांगी गई हैं. जिसके बाद फौरन जिला कार्यकारिणी तय हो जाएगी.