
देहरादून. मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया. पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया. इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के निकालने का लक्ष्य रखा गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बी-कीपिंग कार्य (Bee-Keeping) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए शहद महोत्सव (Honey Festival) आयोजित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिए गए. जिसमें मधुमक्खी द्वारा तैयार किए जाने वाले समस्त प्रोडक्ट महोत्सव में रखने और हर वर्ष शहद महोत्सव की एक तिथि भी निर्धारित करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें : National Broadband Mission 2.0 पर सरकार का फोकस, गांव और दूरस्थ अंचलों में ब्रॉडबैण्ड कनेक्टिविटी सुधारने के निर्देश
प्रदेश में मौन पालन की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में मौन पालन (मधुमक्खी पालन) की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचुर मात्रा में फूलों की प्रजातियां हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले जैविक शहद उत्पादन में सहायक हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों वाला शहद तैयार करने के लिए लोगों प्रशिक्षण दिया जाए. मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक