Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है. आज सत्र के 11वें दिन सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष द्वारा गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूल में 25% नामांकन सही से नहीं होने और 4 महीने से शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने के विषय पर सवाल उठाया गया. विपक्ष के इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया. शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ताली पीटने लगे.

सीएम नीतीश ने बजाई ताली

इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने लगातार विपक्षी विधायकों को लगातार अपने सीट पर बैठकर सवाल करने की अपील की, लेकिन विपक्षी विधायक लोग नहीं माने. विधायक वेल में खड़े होकर सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे. मार्शल को बुलाया गया. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी भी की.

यह देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कुराए और खड़े होकर नीतीश कुमार ने पहले विपक्ष के हंगामे पर खूब ताली बजाई और उसके बाद खड़े होकर जमकर सुनाया. सीएम नीतीश ने कहा कि, हम जवाब देना को तैयार आप लोग सुनना नहीं चाहते. आप लोग मेरी शिकायत कर रहे थे इसलिए हम ताली बजा रहे थे.

सीएम ने विपक्ष से लिखित में मांगी शिकायत

इसके बाद सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, हम लोग तो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा काम करते हैं. आपने (विपक्ष) जो शिकायत की है हम उस पर जांच करने के लिए अधिकारी और मंत्री को कह दिए हैं. प्राइवेट स्कूल में गरीब बच्चों का जो नामांकन 25% होने का नियम है उसका पालन राज्य में हो.

इसके बाद सदन में विपक्ष के नेता फिर से हंगामा करने लगे जिसके बाद नीतीश कुमार ने विपक्ष के तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कोई शिकायत या काम है तो मुझे लिखित रूप से दीजिए.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव और उनका परिवार कैंसर प्रोडक्ट’, जीतन राम मांझी का लालू परिवार पर बड़ा हमला, जानें क्यों कही ये बात?