
दीपक सोहले, बुरहानपुर। आपने अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा-मीठा तो देखी होगी, जिसमें सचिन टिचकुले एक ठेकेदार रहता है। उनका किरदार सड़क निर्माण में इतना भ्रष्टाचार करता है कि रोड कुछ ही दिनों में चलने के काबिल भी नहीं रहती। ऐसा ही एक ‘सचिन टिचकुले’ मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी देखने को मिला है। यहां एक रोड कॉन्ट्रेक्टर ने इतनी घटिया सड़क बनाई कि PWD ने उसका बिल ही रोक दिया। जिसके बाद वह सब इंजीनियर पर बिल निकालने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसकी पिटाई कर दी।

दरअसल, धामनगांव से नानगांव के लिए 5 करोड़ की लागत में PWD सड़क बनवा रहा है। इसका ठेका बुरहानपुर के स्थानीय ठेकेदार भूपेंद्र चौहान ने लिया था। लेकिन इसे बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल कर रहा था। 5 किलोमीटर तक सड़क बनी थी। सब इंजीनियर ने गुणवत्ता की जांच लैब में करवाई तो यह गुणवत्ताहीन पाई गई।

इसके बाद सब इंजीनियर ने ठेकेदार का बिल रोक दिया और उसे दोबारा अच्छी क्वालिटी की सड़क बनाने के लिए कह दिया। इस पर ठेकेदार दबंगई दिखते हुए दिखाते हुए बिल पास कराने का दबाव बनाने लगा। जब इंजीनियर ने इससे इंकार कर दिया तो ठेकेदार ने बौखलाहट में PWD परिसर में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद पीड़ित सब इंजीनियर ने ठेकेदार भूपेंद्र चौहान के खिलाफ शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही शासकीय कार्य मे बाधा का भी आरोप लगाया है।

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक फांसी पर झूलाः ‘देवदूत’ बन पहुंचे जवान ने बचाई जान
PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कार्यपालन यंत्री पदमरेखा श्रीवास्तव ने बताया कि “PMGSY के लैब में गुणवत्ता की टेस्टिंग की गई थी। जिसमें इसकी रिपोर्ट खराब आई है। ठेकेदार ने जबरन बिल बनाने का दबाव बनाते हुए सब इंजीनियर से कहा कि वह इसे तोड़कर दोबारा नहीं बनाएगा।”

वहीं शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने कहा कि “इंजीनियर ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है। जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें