संभल. पुलिस ने मंगलवार को नेजा मेले (Neja mela) के लिए झंडा लगाए जाने वाले गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया गया. एसीपी श्रीशचंद ने कहा कि ‘ये सिर्फ गड्ढा नहीं भरा, बल्कि एक कुरीति का अंत हुआ है.’ संभल में सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर नेजा मेला हर साल लगता है. लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि मसूद गाजी ने सोमनाथ मंदिर सहित देश की संपत्तियों को लूटा था. वो लुटेरा है. उसके नाम पर मेला नहीं हो सकता.

सोमवार को ही मेला कमेटी के सदस्य अनुमति लेने के लिए पहुंचे थे. जिन्हें एएसपी श्रीशचंद्र ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि लुटेरों और हत्यारों के नाम पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमनाथ मंदिर लूटने और निर्दोषों की हत्या करने वाले के नाम पर मेले का आयोजन अपराध को महिमामंडित करने जैसा है.

इसे भी पढ़ें : ‘लुटेरों और हत्यारों के नाम पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा…’ Neja Mela को लेकर प्रशासन का सख्त रुख, मेला कमेटी को नहीं दी अनुमति

प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

प्रशासन के इस फैसले के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है. कुछ लोगों ने इस कदम को सही ठहराया, जबकि कुछ ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है. धार्मिक नगर नेजा कमेटी संभल के अध्यक्ष चौधरी शाहिद हुसैन मसूदी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है, हालांकि प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग बना हुआ है.