नई दिल्ली/भुवनेश्वर : छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. अब बीजेपी के एक सांसद ने शिवाजी महाराज को लेकर ऐसा बयान दिया कि उस पर विवाद शुरू हो गया. ओडिशा से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोकसभा में यह दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे. इस पर अब राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. वहीं इस टिप्पणी के बाद उपसभापति ने आदेश दिया कि बरगढ़ के सांसद के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए।

पुरोहित ने अपने दावे का श्रेय गिरिजा बाबा नामक एक संत को दिया, जिन्होंने उनके अनुसार यह खुलासा किया था कि नरेंद्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। इस टिप्पणी पर विपक्षी दलों खासकर महाराष्ट्र में तीखी प्रतिक्रिया हुई। कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने पुरोहित के बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा व्यवस्थित रूप से मराठा योद्धा राजा का अपमान कर रही है।

गायकवाड़ ने पुरोहित की टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने और महाराष्ट्र और दुनियाभर में शिव प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश की जा रही है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के सिर पर उनकी मानद टोपी रखकर पहले ही उनका अपमान किया है। अब भाजपा सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए।” प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग करते हुए गायकवाड़ ने पुरोहित को लोकसभा से निलंबित करने की भी मांग की।