कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में डॉग के 7 पिल्ले को कथित रूप से जहर देकर मारने का मामला तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर थाने पहुंची डॉग लवर स्नेहा ज्योति सिंह ने इलाके के चार परिवार पर जहर देकर पिल्लों को मारने का आरोप लगाया है।

ऐसा भी कोई करता है क्या ? पहले बरसाते पत्थर, फिर मटकी में मल भरकर घर के आंगन में फेंक रहे शरारती तत्व

दरअसल घटना गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी इलाके की है। थाने में की गई शिकायत में उन्होंने होली के एक दिन पहले वाली रात जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पिल्लों की मां को भी मारने की साजिश का आरोप लगाया है। दो महीने पहले ही पिल्लों का जन्म हुआ था। शिकायत पत्र में अजीत उइके, राना खान, अजीत राजपूत और अविनाश जैसवाल पर पिल्लों को मारने का नामजद आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता महिला ने कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप की चैटिंग का भी हवाला दिया है।चैटिंग में भी शावकों को लेकर बातचीत हो रही है। शिकायतकर्ता महिला ने खुद को बीजेपी का नेता बताया है।

सफाई ठेके में 13 लाख फर्जी भुगतानः दो अधिकारी समेत ठेकेदार के खिलाफ EOW ने दर्ज किया मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H