रायपुर। वन विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रेट कॉन्ट्रैक्ट से होने वाले अरबों के काम निरस्त कर दिये हैं। मार्च के महीने में विभाग ने प्रदेश के अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालय से करोड़ो के काम के रेट कॉन्ट्रैक्ट बुलाये, जिसके आधार पर नए वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य एवम सामग्री आपूर्ति किया जाना था।

एक आदेश जारी कर वन विभाग के पीसीसीएफ ने समस्त निविदाओं को निरस्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अब विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की तर्ज पर नए गाइडलाइन बनाकर काम कराएगा। विभाग अब तक रेट कॉन्ट्रैक्ट बुलाकर कामो का बंटवारा करता आया है। जिसमे शासन स्तर से सुधार की आवश्यकता ज़रूरत महसूस की जा रही थी। ताकि कार्यों में पारदर्शिता रहे और गुणवत्ता बेहतर हो। नई गाइडलाइन लोकसभा चुनाव के बाद सामने आने की सम्भावना है।

पढ़िए क्या लिखा है आदेश में