
मुंबई. किसी महान कलाकार के आइकॉनिक गीत का अपना वर्जन गाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन जब किसी लिजेंडरी कलाकार से अपने काम की तारीफ मिलती है, तो वह किसी सपने से कम नहीं होता है. ऐसा ही एक अनुभव अखिल सचदेवा को राहत फतेह अली खान के साथ हुआ, जब उन्होंने एक गाने के लिए उनकी सराहना प्राप्त की.
जी हाँ, और अपनी जिंदगी के इस सबसे खास पल के बारे में खुद अखिल सचदेवा ने बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने म्यूज़िकल करियर के शुरुआती दौर में ‘मैं तेनु समझावां की’ के कवर को अपनी आवाज़ दी थी, जिसे मूल रूप से महान राहत साहब ने गाया था. यह कवर तुरंत ही हिट हो गया और ऑनलाइन वायरल हो गया, जिसके बाद वे रातों-रात एक सनसनी बन गए. इसी के चलते उन्हें राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में ओपनिंग परफॉर्म करने का मौका मिला.
उन्होंने कहा, “यह 2014 की बात है, जब गुरुग्राम में एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट था, जहाँ मुझे राहत साहब के लिए ओपनिंग करने का मौका मिला. मैंने अपना सेट ‘मैं तेनु समझावां की’ के साथ खत्म किया, जो प्रोफेशनली रिकॉर्ड किया गया मेरा पहला गाना था. राहत साहब उस समय बैकस्टेज पर थे और उन्होंने मुझे गाते हुए सुना. इसके बाद जैसे ही वे स्टेज पर आए, उन्होंने मेरी गायकी की तारीफ की और यहाँ तक कह दिया कि मैंने यह गाना उनसे भी ज्यादा खूबसूरती से गाया है. उनके मुँह से ये शब्द सुनना मेरे लिए एक अनोखा पल और एक बहुत बड़ा आशीर्वाद था. उनके गाए गाने को गाना एक बात थी, लेकिन उसी के लिए उनकी सराहना पाना एक उपलब्धि की तरह था.”
अपने करियर की इतनी धमाकेदार शुरुआत के बाद, आज अखिल इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. ‘हमसफर’, ‘तेरा बन जाऊँगा’ और ‘चन्ना वे’ जैसे हिंदी गाने उनके नाम हैं. यही नहीं, आज भी वे अपनी मैजिकल आवाज़ से अपने फैन्स को दीवाना कर देते हैं.