औरंगजेब की कब्र पर क्यों है तुलसी का पौधा

औरंगजेब का मकबरा बेहद ही साधारण तरीके से बनाया गया, यहां केवल मिट्टी है.

 मकबरा एक साधारण सफेद चादर से ढंका रहता है, कब्र के ऊपर एक सब्जा यानी तुलसी का पौधा लगाया गया है.

औरंगजेब ने कहा था कि मेरा मकबरा बहुत सादा होना चाहिए

 इसे 'सब्जे' के पौधे से ढंका होना चाहिए और इसके ऊपर छत न हो.

 इस मकबरे के पास एक पत्थर लगा है जिस पर शहंशाह औरंगजेब का पूरा नाम-अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर लिखा है.

NASA ने शुरू किया क्रू 9 मिशन का Live Telecast, यहां देखे लाइव अपडेट