सोहराब आलम, मोतिहारी. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी इन दिनों पूरे प्रदेश में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा निकालने में जुटी है. कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई और NSUI ने मिलकर इस पदयात्रा को शुरू किया है और इसकी कमान पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार के हाथों में है. कांग्रेस की युवा इकाई और NSUI के कार्यकर्ताओं ने आज जिले में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

बीजेपी के चुनावी थीम सांग पर बोला हमला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनावी सॉन्ग को रिलीज किया है, जिसमें ‘चमके का बिहार गमके का बिहार’ का नारा लगाया गया है. भाजपा के इस चुनावी थीम सॉन्ग को लेकर कन्हैया कुमार ने बड़ा हमला बोला है. कन्हैया कुमार ने कहा कि, बिहार में बीजेपी और एनडीए की सरकार पिछले 20 सालों से सत्ता में है. लेकिन क्या विकास हुआ है? यह सभी जानते हैं, बिहार कितना चमक रहा है? यह भी दुनिया जानती है.

पलायन रोकने का काम करे सरकार- कन्हैया कुमार

साथ ही कन्हैया ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि, बीजेपी गाना रिलीज करें या कुछ भी करें. लेकिन पलायन को रोकने का काम करें. 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार और 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार ने जनता से रोजगार को लेकर वादा किया था. उन वादों का क्या हुआ? यह भी वह बताने का काम करें. समस्या है और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम युवा और छात्र यात्रा पर निकले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बेगूसराय में ही रहेगा मक्का अनुसंधान केंद्र’, विपक्ष के अफवाह फैलाने पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- मेरे सांसद रहते ये कहीं जाने वाला नहीं…