राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Budget Session 2025: पंचायत और ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने सदन में संबल योजना में गड़बड़ियां स्वीकार की। उन्होंने विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद कहा कि मृत हितग्राहियों के नाम पर पैसा निकल गया है। यह सही है और इसे स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है। विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

MP Budget Session 2025: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘कर्ज लेकर घी पी रही है सरकार’, डिप्टी सीएम बोले – ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’, पढ़िए अब तक अपडेट

प्रह्लाद पटेल ने कहा- हितग्राही का KYC अपडेट नहीं था

कैग रिपोर्ट में गड़बड़ी उजागर होने के बाद मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि उस व्यवस्था को सुधारने का काम भी किया गया है। यह स्थिति इसलिए बनी थी क्योंकि संबंधित हितग्राही का केवाईसी अपडेट नहीं था। एक तरफ जाति को मिटाने की बात करते हैं। दूसरी तरफ हम कहते हैं कि किस जाति को क्या मिला। हमें प्राथमिकता मौजूदा स्थितियों के हिसाब से तय करना चाहिए। 

एमपी विधानसभा में मंडला एनकाउंटर की गूंज: कांग्रेस की मांग पर मंत्री बोले- जांच में नक्सली समर्थक साबित नहीं हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ देंगे

मंत्री बोले- बैकलॉग क्लियर होने में लगेगा 6 महीने का समय

उन्होंने आगे कहा कि हम इतने सचेत नहीं हैं, जितना हमारा मजदूर मोबाइल को लेकर सचेत है। 2014 के बाद शुरू हुई किसी योजना में जाति के आधार पर काम नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसका उदाहरण है। एमपी में कांग्रेस की सरकार के समय संबल योजना में जो काम बंद हुआ था. उसका बैकलॉग अब तक क्लियर नहीं हुआ है। अभी बैकलॉग क्लियर होने में 6 महीने का समय और लगेगा। 

सदन में हंसी-ठिठोली: भंवर शेखावत ने विजयवर्गीय को बताया ‘शोले का ठाकुर’ कहा- मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए, CM बोले- आप अमिताभ बच्चन

धनराशि का हुआ था बंदरबाट

बता दें कि कैग रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बहुत सारे पात्रों को योजना का लाभ देने के बजाय कर्मचारियों ने धनराशि का बंदरबांट किया गया है। अपने और रिश्तेदारों के नाम से करोड़ों रुपए जमा किए गए थे। 67.40 लाख श्रमिकों को अपात्र बताकर योजना से बाहर किया। सत्यापन किया गया तो उसमें 14.34 लाख के अपात्र होने का कारण भी नहीं बताया गया।

श्रमिकों को अंत्येष्टि के लिए दी जाती है सहायता राशि

गौरतलब है कि संबल योजना के तहत श्रमिकों के लिए 5 हजार रुपये अंत्‍येष्टि सहायता, 2 लाख रुपये सामान्‍य मृत्‍यु सहायता, 4 लाख रुपये दुर्घटना मृत्‍यु सहायता, 1 लाख रुपये आंशिक दिव्‍यांगता सहायता और 2 लाख रुपये स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता दी जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H